24 News Update डूंगरपुर। जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में शुक्रवार शाम सवा छह बजे के करीब एक साहसी महिला दुकानदार के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। कंगन प्रोविजन स्टोर की संचालिका सीमा कलाल से बाइक सवार दो युवकों ने दुकान में घुसकर सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। यह वारदात मुख्य बस स्टैंड से महज 100 मीटर दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बजाज पल्सर जैसी तेज रफ्तार पावर बाइक पर सवार होकर आए। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। एक युवक दुकान में गुटखा खरीदने के बहाने घुसा और बातचीत में सीमा को उलझाए रखा। तभी दूसरा युवक बाहर से झटके में उसके गले में पहनी लगभग डेढ़ तोले वजनी सोने की चेन छीनकर बाइक पर सवार हो गया। दोनों कुछ ही सेकंड में मेवड़ा-अंबाडा रोड की ओर भाग निकले।
स्थानीय लोगों की सतर्कता, फिर भी नाकामी
सीमा के जोर-जोर से शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। गांव के युवाओं ने बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन ऊबड़-खाबड़ रास्तों और तेज रफ्तार के चलते वे मेवड़ा-अंबाडा सड़क मार्ग से निकल भागे।
सूचना मिलते ही धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता से बयान लिए और आसपास की दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में रेकी कर रहे थे। कैमरों में एक संदिग्ध युवक का चेहरा भी आंशिक रूप से कैद हुआ है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले भी बांसिया व आसपास के गांवों में चेन स्नैचिंग और बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इस बार पहली बार किसी महिला दुकानदार को निशाना बनाया गया है, जिससे महिलाओं में भय का माहौल है।
ग्रामीणों की मांग: क्षेत्र में बढ़ाई जाए गश्त, लगें CCTV कैमरे
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की कि मुख्य बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, बस स्टैंड के आस-पास उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाए जाएं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बीट कांस्टेबल की तैनाती की जाए। घटना के बाद भी सीमा कलाल ने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा भी पहले से दुकान में लगवा रखा था, जिससे घटना के कुछ दृश्य रिकॉर्ड हो गए। पुलिस ने उनके
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.