24 News Update डूंगरपुर। धम्बोला थाना पुलिस ने युवक से शादी कर उसके परिवार से 4 लाख रुपये और गहने ठग कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में इससे पहले पुलिस तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को ज्योत्सना सोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। शिकायत के अनुसार सीमलवाड़ा निवासी संजय प्रजापत ने अपने साढ़ू आनंद जाधव, काजल राठौड़ और आकाश सुरसे के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा। इस षड्यंत्र के तहत इन्होंने मनीषा उर्फ गौरी चव्हाण नामक युवती से ज्योत्सना के भतीजे दीक्षित सोनी की शादी करवाई, जिसके एवज में पीड़ित परिवार से 4 लाख रुपये की राशि व जेवरात लिए गए। शादी के कुछ दिन बाद ही मनीषा, दीक्षित को फिल्म दिखाने के बहाने गुजरात के गांधीनगर ले गई, जहां से वह मौका पाकर फरार हो गई।
पूर्व में तीन आरोपी हो चुके गिरफ्तार
प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही तीन आरोपी संजय प्रजापत, आनंदराव जाधव और आकाश सुरसे को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी युवती मनीषा उर्फ गौरी फरार चल रही थी। पुलिस टीम ने अब मनीषा उर्फ गौरी चव्हाण को महाराष्ट्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
महाराष्ट्र से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के बाद 4 लाख रुपये व गहने लेकर हुई थी फरार, तीन साथी पहले ही पकड़े जा चुके

Advertisements
