Site icon 24 News Update

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ की प्रयासों से स्वीकृत हुए लगभग 10 करोड़ की लागत के सड़कों के कार्य

Advertisements

24 News Update नाथद्वारा। माननीय विश्वराज सिंह मेवाड़ विधायक नाथद्वारा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में निरंतर विकास कार्य स्वीकृत होकर आमजन को सौगात मिल रही है।

श्री मेवाड़ के प्रयासों से नवीन नोन पेचेबल सड़कों के कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसके तहत करोली कड़िया घोड़ाघाटी सड़क से एन एच वाया करोली, बिलोता कोटड़ी से बेरन सड़क खेतपाल का गुड़ा से शिव सिंह का गुड़ा, सम्पर्क सड़क चराना, राजपुरा से सुरज बारी माताजी सड़क, पीर बावजी से छोगा जी का खेड़ा, सम्पर्क सड़क बामनिया कला, सम्पर्क सड़क ओड़ा, पाखंड से सथाना, चिकलवास मुख्य सड़क से तेमेला वाया मौकैला सड़क, धिन्धागढ़ से मड़का सड़क, सगरून से सलोदा का खेड़ा, सम्पर्क सड़क आशापुरा माता जी मन्दिर, सलोदा से सिरोही की भागल, झालो की मदार बाछेड़ा सड़क से मनोहर पुरा वाया भुकाला, मोलेला से गारियों की भागल सड़कों के कार्य
शामिल है जो पीडबल्यूडी द्वारा किए जाएंगे।

इस तरह 10 करोड़ रुपए की लागत से कुल 33.50 किमी सड़कों के कार्य किए जाएंगे। ये कार्य होने से आमजन को राहत मिलेगी।

Exit mobile version