Site icon 24 News Update

कोलर से नया खेड़ा तक अब आसान सफर, सड़क सहित कई विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

Advertisements

24 News Update नाथद्वारा. विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ के प्रयासों से कालीवास पंचायत के कोलर से नया खेड़ा के बीच सड़क निर्माण की महत्वपूर्ण मांग पूरी हो रही है। यह दोनों गांव केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को लगभग 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। अब इस समस्या को हल करते हुए कोलर से नया खेड़ा तक ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। इसी के साथ कालीवास पंचायत में ग्रामीण विकास के अंतर्गत और भी कई कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें रानीया राजस्व गांव में चरागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य, चरागाह भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण, कालीवास गांव में वृक्षारोपण एवं नदी निर्माण कार्य, तथा कालीवास पंचायत से कामली का गुड़ा गांव तक चरागाह में विकास कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों के लिए कुल ₹72.50 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ का निरंतर प्रयास है कि क्षेत्र के हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके।

Exit mobile version