24 news update चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10वीं की परीक्षा देकर लौट रही तीन छात्राएं घायल हो गईं। स्कूटी पर सवार तीनों छात्राओं को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गईं। राहगीरों की मदद से तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा कलेक्ट्री चौराहे के पास उस समय हुआ जब शहीद मेजर नटवरलाल हायर सेकेंडरी स्कूल से संस्कृत का अंतिम पेपर देकर तीन छात्राएंकृ सुहानी पुत्री उदयलाल पटवा, जान्हवी पुत्री राजेश (गांधीनगर निवासी) और नव्या पुत्री सत्यनारायण शर्मा (चामटी खेड़ा निवासी)कृस्कूटी पर घर लौट रही थीं।
पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी और कार दोनों अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को बुलाया गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया। एएसआई चांदमल ने बताया कि तीनों छात्राओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुला लिया गया है। हादसे के समय कार चालक भी मौके पर मौजूद था और अस्पताल भी पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.