Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में झमाझम बारिश से नदी-एनिकट ओवरफ्लो, गणेशपुर और आसपुर में सर्वाधिक डेढ़ इंच वर्षा, सोम कमला में आया पानी

Advertisements

24 News update डूंगरपुर। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। सोमवार सुबह रिमझिम फुहारों के साथ दिन की शुरुआत हुई। मौसम विभाग ने डूंगरपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

24 घंटे में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

एनिकट ओवरफ्लो, गांगड़ी नदी में पानी का बहाव तेज

बारिश के चलते सोमवार सुबह शहर के दो एनिकट ओवरफ्लो हो गए। सुरपुर की गांगड़ी नदी में जलस्तर बढ़ने से सुखी चादर चलने लगी। एनिकट से पानी बहने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दृश्य देखने पहुंच गए।

यह पानी सतीरामपुर, पादरड़ी और सेमलिया गांवों से होते हुए उदयपुर जिले की खेरवाड़ा तहसील के गांवों तक पहुंचता है। स्थानीय किसान इसी पानी का उपयोग खेतों की सिंचाई में करते हैं।

अलर्ट के बीच सतर्कता जरूरी

मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है। यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो बांधों और नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका भी बनी हुई है।

Exit mobile version