24 News Update उदयपुर । मानसून के सक्रिय रहने से उदयपुर संभाग में शनिवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। जिले के विभिन्न इलाकों में सुबह से रुक-रुककर हुई वर्षा से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा और मौसम सुहावना हो गया। सबसे ज्यादा गोगुन्दा में 123 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में हुई वर्षा का यह रहा ब्यौरा:
गोगुन्दा – 123 मिमी
मदार – 118 मिमी
वल्लभनगर – 111 मिमी
सेई – 85 मिमी
ओगणा – 78 मिमी
कोटड़ा – 64 मिमी
उदयपुर शहर – 57 मिमी
बगोलीया – 54 मिमी
स्वरूपसागर – 52 मिमी
उदयसागर – 50 मिमी
झाड़ोल – 44 मिमी
नाई – 38 मिमी
देवास प्रथम – 27 मिमी
भारी वर्षा के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों व बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
संभाग में पहली बार इतनी झमाझम, गोगुन्दा में सर्वाधिक 123 मिमी वर्षा, मदार में 118, वल्लभनगर में 111 मिमी, उदयपुर में 57 मिमी

Advertisements
