24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मिलिट्री हॉस्पिटल, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स, रेलवे हॉस्पिटल सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रमुख अस्पताल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो संकट के समय समन्वय का कार्य करेगा। साथ ही, जिला प्रशासन को भी प्रत्येक अस्पताल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
शेखावत ने मेडिकल उपकरणों, रक्त बैंकों, आईसीयू सुविधाओं, बेड्स और एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा, “हमें उपलब्ध संसाधनों का संतुलित उपयोग करना चाहिए। संकट की घड़ी में एकजुटता और समन्वय ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बैठक में जोधपुर की चिकित्सा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ, उपकरण, रक्त यूनिट्स और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आपात स्थितियों के लिए मॉक ड्रिल और क्विक रिस्पॉन्स टीम्स सक्रिय हैं।

