एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 457 मरीजों ने करवाया अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण,21 रोगियों का ऑपरेशन के लिए हुआ चयन
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेटनिम्बाहेड़ा. राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत हैड कानि. स्वर्गीय रामलाल बैरवा की तीसरी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श जांच एवं भर्ती शिविर का आयोजन निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार द्वारा 28 फरवरी को अपने पैतृक गांव नेगड़िया कलां तहसील बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के विशेष प्रतिनिधि एवं सर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर सोनी एवं चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के विशेष प्रतिनिधि व जिला भाजपा मंत्री सीपी नाम धराणी, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा व चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के विशेष प्रतिनिधि एवं ग्राम घोसुंडी सरपंच गोपाल सिंह चुंडावत आदि के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। एएसआई सूरज कुमार ने बताया कि एक दिवसीय शिविर में कुल 457 मरीजों ने भाग लेते हुए अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया। शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल उदयपुर की स्पेशलिस्ट चिकित्सकीय टिम द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों को बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हें सही तरह की जांच, स्क्रीनिंग, और उचित इलाज के लिए परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 21 मरीजों को नेत्र,नाक, कान,गला,हर्निया आदि के रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन कर रोगियों को बस द्वारा नि:शुल्क पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल उदयपुर ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां नि:शुल्क भर्ती परामर्श के साथ रहना – खाना एवं सभी प्रकार के नि:शुल्क ऑपरेशन, नि:शुल्क ईसीजी, एक्सरे, सिटी स्कैन, सोनोग्राफीय, इको कार्डियोग्राफी,मेमोग्राफी सहित सभी प्रकार कि जांचे एवं नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में एएसआई सूरज कुमार के संयुक्त परिवार द्वारा सशक्त योगदान व शिविर में भाग लेने वाले अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर 53 स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग भी वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप नाहर,जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड,पंचायत समिति सदस्य छोटू धाकड़,गीतांजलि एकेडमी के निदेशक दिनेश पहाड़िया,पत्रकार संजय खबिया,श्याम सुंदर अग्रवाल,समाजसेवी संजय सिंघवी,हिमांशु बैरवा,अशोक बैरवा,शांतिलाल बैरवा,रामेश्वर बैरवा घोसुंडी,राजू बड़ोदिया, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन टीम की संभाग उपाध्यक्ष मनीषा मोदी, जिलाध्यक्ष रेखा पारख, तहसील अध्यक्ष शिखा जैन, तहसील यूथ अध्यक्ष भगवती प्रजापत, विनोद आंचलिया, नीलू शर्मा,डॉ.कलाम सोसायटी संस्थापक अशरफ मेव,पत्रकार शकील अहमद,मोईन खान,समाजसेवी मोहसिन खान,जमील उर्फ भाया बैटरी,इस्माइल खान आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि निंबाहेड़ा कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार पूर्व में भी समसेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं उनके द्वारा पूर्व में अपने पिता की स्मृति में उनके प्रेतक गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगड़िया कला चितौड़गढ़ में 5,65000 रुपए की लागत से कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण करवाया गया था। और गत वर्ष भी अपने पिता की स्मृति में उनके द्वारा विशाल निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 275 यूनिट रक्तदान होने के साथ सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए थे। इसी क्रम में उनके द्वारा प्रतिवर्ष सर्दी में जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबलों का वितरण भी किया जाता रहा है ।एएसआई सूरज कुमार समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ राजस्थान पुलिस के नारे “आमजन में विश्वास” अपराधियों में डर” को सार्थक करने के साथ अपनी बेहतरीन पुलिस एक्टिविटी के लिए भी जाने जाते हैं उनके द्वारा जिले भर में सबसे अधिक आमर्स एक्ट की कार्यवाही,नकबजनी, लुट आदि की वारदातों का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्हें गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उत्कर्ष सेवा पदक दिया गया था,इसके साथ ही वो जिला स्तर,राज्य स्तर पर सम्मानित होने के साथ कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। एएसआई सूरज कुमार ने विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य कर एक शानदार मिसाल कायम की है और नई युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि मानव सेवा ईश्वरीय सेवा है और उन्होंने इस प्रकार के कार्य करके युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए राजस्थान पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया है ऐसे पुलिस अधिकारी पर क्षेत्र की जनता को गर्व है और उनके उक्त कार्यों की जनता में सर्वत्र सराहना हो रही है।
Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi !
24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports.
24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है ।
24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।
24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।