24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। प्रसिद्ध दिगंबर जैन संत मुनि श्री विनम्र सागर जी के बढ़ते कदम नगर की ओर मुनि संघ का मंगल प्रवेश शनिवार को सायंकाल होगा।
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार प्रसिद्ध दिगंबर जैन संत प्रखर वक्ता मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज छोटी सादड़ी की ओर से मंगल विहार करते हुए निम्बाहेड़ा नगर आगमन पर शनिवार अपराह्न पश्चात् सकल दिगंबर जैन समाज की अगुवाई मेँ भावभीनी अगवानी की जाएगी। जानकारी के अनुसार कल प्रातः छोटी सादड़ी से मुनि श्री विनम्र सागर जी का संघ पैदल विहार कर नरसिंहगढ़ पहुंचेंगे वहां पर आहारचर्या आदि कार्यक्रम पश्चात दोपहर को निम्बाहेड़ा की ओर विहार होगा। अपराह्न को मुनि संघ निम्बाहेड़ा के मंडी चौराहे पर पहुंचेगा जहाँ पर सकल दिगंबर जैन समाज की अगुवाई मेँ मुनि संघ का भावभीना स्वागत अभिनंदन कर आदर्श कॉलोनी स्थित श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मुनि विनम्र सागर जी के सानिध्य मेँ विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.