Site icon 24 News Update

REET-2024: हर एडमिट कार्ड पर क्यू-आर कोड, ऑनलाइन होगा फोटो का मिलान, 90 हजार को नहीं मिला गृह जिला

Advertisements

24 news update. ajmer. राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को होने वाली REET-2024 परीक्षा में 15 लाख 44 हजार 418 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इस बार परीक्षा को और ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए QR कोड, फेस रिकग्निशन और सीसीटीवी निगरानी जैसी हाई-टेक सुविधाएं जोड़ी गई हैं।


REET-2024 का पूरा विवरण

विवरणजानकारी
परीक्षा तिथि27 और 28 फरवरी 2024
कुल कैंडिडेट्स15,44,418
राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थी1,50,000 (डेढ़ लाख)
गृह जिला नहीं पाने वाले कैंडिडेट्स90,000
परीक्षा केंद्रों की संख्या1,731
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन (OMR शीट पर आधारित)
नई सुरक्षा व्यवस्थाQR कोड, फेस रिकग्निशन, वीडियोग्राफी और CCTV निगरानी

परीक्षा का शेड्यूल (Level-1 और Level-2)

तारीखसमयपरीक्षा स्तर
27 फरवरीसुबह 10:00 – दोपहर 12:30Level-1 (प्राथमिक शिक्षक)
27 फरवरीदोपहर 3:00 – शाम 5:30Level-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) – पहला बैच
28 फरवरीसुबह 10:00 – दोपहर 12:30Level-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) – शेष कैंडिडेट्स

कितने कैंडिडेट्स ने आवेदन किया?

परीक्षा स्तरआवेदकों की संख्या
Level-1 (प्राथमिक शिक्षक)4,61,321
Level-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक)10,83,197
दोनों Levels में आवेदन करने वाले1,14,696
कुल आवेदन संख्या14,29,822

नई सुरक्षा व्यवस्थाएं और सख्ती

  1. QR कोड वाला एडमिट कार्ड:
    • पहली बार एडमिट कार्ड में QR कोड जोड़ा गया है, जिसे स्कैन करके कैंडिडेट की पूरी जानकारी देखी जा सकेगी।
  2. डमी कैंडिडेट्स पर रोक:
    • फेस रिकग्निशन तकनीक से कैंडिडेट्स की आवेदन पत्र में लगी फोटो का लाइव मिलान किया जाएगा।
    • अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा ताकि कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा न दे सके।
  3. CCTV निगरानी और वीडियोग्राफी:
    • परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
    • पेपर के पहुँचने, खोलने और परीक्षा कक्ष में पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जाएगी
  4. फ्लाइंग स्क्वॉड और निगरानी दल:
    • परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड के अधिकारी तैनात रहेंगे।
    • पेपर कोऑर्डिनेटर और फ्लाइंग स्क्वॉड के पास वीडियोग्राफर भी रहेंगे।
Exit mobile version