24 News Update. उदयपुर. भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आरसीएम (RCM) की रूपांतरण यात्रा 17 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित होगी। यह यात्रा आरसीएम की 25वीं वर्षगांठ के उत्सव का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नए आजीविका के अवसर प्रदान करना, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और समाज सेवा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालना है।
आरसीएम मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने बताया कि यह 100 दिवसीय यात्रा पूरे भारत में 17,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 75 शहरों से गुजरेगी और 25 मेगा सेलिब्रेशन आयोजित करेगी। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट द्वारा भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर रूपांतरण यात्रा का उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम “किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स” मैदान, न्यू नवरतन रोड, बेदला स्थित इडेन कोर्ट अपार्टमेंट्स के पास आयोजित होगा। सुबह आरसीएम प्राणगीत से शुरुआत होगी, इसके बाद योग सत्र, स्वास्थ्य क्रांति पहल की जानकारी, सेवा गतिविधि, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी और आदर्श नागरिक शपथ ग्रहण शामिल होगा। अंत में जागरूकता रैली के माध्यम से सेवा, स्वास्थ्य और संस्कार का संदेश पूरे शहर में फैलाया जाएगा।
आरसीएम की रूपांतरण यात्रा का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा में आरसीएम के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित किया जाएगा और यह दिखाया जाएगा कि कैसे यह जन-आधारित आंदोलन लाखों लोगों की जिंदगी में परिवर्तन ला रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक “मनसा वाचा कर्मणा – एक कर्मयोगी की जीवनी”, आरसीएम के संस्थापक तिलोकचंद छाबड़ा के प्रेरणादायक जीवन को भी साझा करेगी।
सीईओ मनोज कुमार ने कहा, “आरसीएम के उत्पाद गर्व से ‘मेड इन इंडिया’ हैं और पाम ऑयल के स्थान पर राइस ब्रान ऑयल का उपयोग कर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यह अभियान सशक्तिकरण, समाज सेवा और स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” 2000 में टेक्सटाइल उत्पाद से शुरू हुई आरसीएम आज 400+ उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करती है, जिसके साथ 20 लाख से अधिक सक्रिय एसोसिएट बायर्स और 10,000+ रिटेल स्टोर्स जुड़े हुए हैं।
आरसीएम का यह सफर वेंचर कैपिटल या बाहरी निवेश के बिना एसोसिएट्स और उपभोक्ताओं के सहयोग से आगे बढ़ा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.