24 News Update डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया लाइव के दौरान जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सांसद ने राजस्थान डीजीपी, जयपुर को ज्ञापन सौंपते हुए SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 और आईपीसी की धारा 506 के तहत आरोपी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सांसद ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को वे उदयपुर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह वार्ता नाई थाना प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा भूमि दलालों के साथ मिलकर पाँच गरीब आदिवासियों को झूठे मामलों में फंसाने और उनकी जमीन हड़पने के आरोपों पर केंद्रित थी।
इस दौरान “चंद्रवीर सिंह” नामक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव पर माँ-बहन की गालियां दीं और गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी, साथ ही घोषणा की कि “जो कोई सांसद राजकुमार रोत की हत्या करेगा, उसे 1 करोड़ रुपये इनाम मिलेगा।”
सांसद ने कहा कि इस धमकी से उनका जीवन खतरे में है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डालती है। उन्होंने डीजीपी से तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन की प्रतिलिपि उदयपुर रेंज के IGP को भी भेजी गई है।
सांसद ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाकर उदाहरणात्मक कार्रवाई करेंगे, ताकि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक मर्यादाएं सुनिश्चित हो सकें।

