Site icon 24 News Update

एल.के.सिंघानिया एजुकेशन सेंटर निम्बाहेड़ा: कला वर्ग में जिले में दूसरा स्थान

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा. एल.के.सिंघानिया एजुकेशन सेंटर निम्बाहेड़ा में मंगलवार को घोषित सी.बी.एस.ई. की 12 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत रिज़ल्ट रहा। जिसमें कक्षा 12वीं की कला संकाय की छात्रा सुश्री मिस्बाह मंसूरी ने 95.6% अंक लाकर ज़िले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया और हिमाक्षी त्रिवेदी ने (वाणिज्य) 95.6% साथ ही सौम्या अग्रवाल और शुलेष्णा अंजना  89.6% (विज्ञान)  अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरान्वित किया।* विद्यालय के 6 प्रतिभावान छात्रों ने अकाउंटेंसी (1)और फाइन आर्ट्स (5) में परफेक्ट स्कोर  100/100  प्राप्त किया।साथ ही विद्यालय के 11 छात्रों ने 90 और उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वहीं कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा जिसमे अर्णव विजयवर्गीय और  गरिमा सैनी ने 96 % अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 13 बच्चों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किये।
*विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निधि शर्मा ने  सभी छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए बहुत-बहुत बधाई। शिक्षकों और विद्यार्थियों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज़्वल भविष्य की कामना की।*  एल.के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर विद्यार्थियों और शिक्षकों के सतत प्रयासों ने लगातार कई वर्षों से श्रेष्ठ परिणाम देते हुए  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को निम्बाहेड़ा क्षेत्र का श्रेष्ठ विद्यालय साबित किया हैं। 

Exit mobile version