Site icon 24 News Update

उदयपुर में बारिश का कहर : डाकन कोटड़ा रोड पर अपार्टमेंट की रिटेनिंग वॉल ढही, बड़ा हादसा टला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर, सलूंबर।
शहर में शनिवार रात हुई तेज़ बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और कई जगह हादसों की आशंका बढ़ा दी। सवीना थाना क्षेत्र स्थित डाकन कोटड़ा रोड पर एक निजी अपार्टमेंट में बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां पहाड़ी इलाके के पास बने एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की करीब 15 फीट ऊंची रिटेनिंग वॉल अचानक ढह गई।

दीवार गिरते ही भारी मलबा, चट्टानें और पत्थर अपार्टमेंट की निचली मंजिलों की बालकनियों और दीवारों से टकरा गए, जिससे भवन को गंभीर नुकसान पहुंचा। कई बालकनियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दीवारों में दरारें आ गईं।

गनीमत रही कि जिस फ्लैट पर मलबा गिरा, वह हादसे के समय खाली था। अन्यथा जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटनास्थल की तस्वीरों में टूटी दीवारें, बालकनियों पर लटकते गैस सिलेंडर और चारों ओर बिखरा भारी मलबा भयावह मंजर प्रस्तुत कर रहा है।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पहाड़ी खुदाई और निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की सभी इमारतों की सुरक्षा जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बारिश का यह कहर शहर के अन्य इलाकों में भी देखने को मिला, जहां जगह-जगह जलभराव, सड़कें क्षतिग्रस्त और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

Exit mobile version