24 News Update जयपुर। दीपावली, छठ पूजा और आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने देशभर में रिकॉर्ड 12,000 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए 107 स्पेशल ट्रेनों के 987 फेरों का संचालन और 60 नियमित ट्रेनों में 175 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर और रींगस स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
जयपुर स्टेशन पर लगभग 500 यात्रियों, जबकि जोधपुर स्टेशन पर 300 यात्रियों के लिए बैठने, पेयजल, पंखे, टिकट काउंटर और सहायता बूथ जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
भीड़ नियंत्रण के तहत प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाई गई है और आरक्षित व अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। साधारण श्रेणी यात्रियों को लाइन में बैरिकेड्स के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त एटीवीएम मशीनें, पीआरएस काउंटर और मोबाइल टिकटिंग सुविधाएं भी शुरू की गई हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान लगातार प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहे हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है, जबकि स्कैनर मशीनों से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।
त्योहारों के दौरान स्थिति की लगातार निगरानी के लिए मुख्यालय और मंडल स्तर पर वार रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय हैं। भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राष्ट्र की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्यरत है।
त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष प्रबंध — 12 हजार स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त सुविधाएं शुरू

Advertisements
