24 News Update नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को स्वच्छता से जोड़ते हुए भारतीय रेलवे ने 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं भी श्रमदान एवं पौधारोपण में भाग लिया।
सतीश कुमार ने स्टेशन परिसर में सफाई के लिए प्रयोग की जा रही मशीनों का निरीक्षण किया और यात्रियों से संवाद कर स्वच्छता पर फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रेलवे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए केवल मशीनें ही नहीं, जागरूकता भी जरूरी है। इसके लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।” उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में 1 से 15 अगस्त तक और दूसरे चरण में 16 अगस्त से अक्टूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई केवल आयोजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि रेलवे इसे दैनिक कार्यप्रणाली का हिस्सा बना रहा है। नई दिल्ली स्टेशन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले जो स्थान डंपिंग ग्राउंड थे, आज वहां हरित उद्यान बन चुके हैं, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण प्राप्त हो रहा है। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि देशभर के 7,000 रेलवे स्टेशनों पर अधिकारी-कर्मचारी सफाई की निगरानी कर रहे हैं और ट्रेनों में भी क्लीन ट्रेन स्टेशन जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। ‘रेल मदद’ ऐप पर मिलने वाली सफाई संबंधी शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
विभिन्न स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों ने की भागीदारी:
देशभर में इस अभियान की व्यापकता दर्शाते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग स्टेशनों पर श्रमदान और पौधारोपण किया— दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नवीन गुलाटी (सदस्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ब्रज मोहन अग्रवाल (सदस्य, ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) दिल्ली कैंट स्टेशन पर हितेन्द्र मल्होत्रा (सदस्य, ऑपरेशन व बिजनेस डेवलपमेंट) दिल्ली जंक्शन पर उषा वेंणुगोपाल (सदस्य, वित्त) आनंद विहार टर्मिनल पर आर. राजगोपाल (महानिदेशक, मानव संसाधन) फरीदाबाद स्टेशन पर हरि शंकर वर्मा (महानिदेशक, सुरक्षा) तुगलकाबाद स्टेशन पर डॉ. जगदीश चंद्रा (महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.