Site icon 24 News Update

रेलवे का सघन टिकट चेकिंग अभियान: 13 ट्रेनों में कार्रवाई, 520 यात्री पकड़े गए, ₹2.12 लाख का जुर्माना

Advertisements

24 news Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट और अनधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर मंडल के विभिन्न रूट्स पर 13 ट्रेनों में यह सघन चेकिंग की गई, जिसमें 520 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे कुल ₹2.12 लाख का जुर्माना वसूला गया।

किन रूट्स पर हुई चेकिंग
अभियान जयपुर-रेवाड़ी, रेवाड़ी-भिवानी, रेवाड़ी-लोहारू और रेवाड़ी-सीकर सेक्शन में चलने वाली ट्रेनों में चलाया गया। यह कार्रवाई रेलवे द्वारा नियमित रूप से चलाए जाने वाले जागरूकता और अनुशासन अभियानों का हिस्सा है।

अनधिकृत वेंडर्स पर भी कार्रवाई
चेकिंग के दौरान केवल यात्री ही नहीं, बल्कि ट्रेन में अनधिकृत रूप से सामान बेचने वाले वेंडर्स पर भी कार्रवाई की गई। कुल 8 वेंडर्स को पकड़ा गया और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया गया, ताकि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई
अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा और मंडल वाणिज्य प्रबंधक (जयपुर) जगदीश ने किया। इनके साथ वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की पूरी टीम तैनात रही। रेलवे का कहना है कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत विकसित करना और ट्रेनों में अनधिकृत गतिविधियों को रोकना है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा मान्य टिकट लेकर ही यात्रा करें और अपनी बर्थ व श्रेणी के अनुसार ही सफर करें। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न केवल रेलवे की आय में वृद्धि होती है बल्कि अधिकृत यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलती है।

Exit mobile version