Advertisements
24 न्यूज अपडेट, जयपुर। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई रेलसेवाएं रद्द कर दी गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 30 अगस्त 2025 को बाड़मेर-जम्मूतवी (14661) तथा जम्मूतवी-बाड़मेर (14662), भगत की कोठी-जम्मूतवी (14803) एवं जम्मूतवी-भगत की कोठी (14804), अजमेर-जम्मूतवी (12413) तथा जम्मूतवी-अजमेर (12414), साबरमती-जम्मूतवी (19223) एवं जम्मूतवी-साबरमती (19224) और बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी (19027) रेलसेवा का संचालन नहीं होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।

