Site icon 24 News Update

रघुवीर सिंह मीणा ने संभाला उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद

Advertisements

24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के “संगठन सृजन अभियान” के तहत उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त रघुवीर सिंह मीणा ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। सूरजपोल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शुभ मुहूर्त 11.15 बजे आयोजित पूजन कार्यक्रम के बाद निवर्तमान अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने उन्हें पदभार सौंपा।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि पदभार ग्रहण के बाद आर.एम.वी. सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मीणा का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह पद मुझे नहीं, हम सभी को दिया गया है—मीणा
नवनियुक्त अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जिस भरोसे के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसका स्पष्ट संदेश है कि सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है।
अपने राजनीतिक सफ़र का उल्लेख करते हुए मीणा ने कहा—
“सरपंच से लेकर विधायक, मंत्री, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पीसीसी उपाध्यक्ष, सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य तक—कांग्रेस ने हमेशा मुझे नई जिम्मेदारियाँ दी हैं। अब जिला अध्यक्ष बनाकर नेतृत्व ने यह साबित किया है कि कांग्रेस में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। असली पहचान जिम्मेदारी निभाने की निष्ठा से बनती है।”
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे देहात क्षेत्र में संगठन को नई ऊर्जा देंगे और आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में कांग्रेस को मजबूती से खड़ा करेंगे।

“एकजुटता ही कांग्रेस की सबसे बड़ी शक्ति”—कचरू लाल चौधरी
निवर्तमान अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि सर्वसम्मति से मीणा को अध्यक्ष बनाए जाने से संगठनात्मक एकता को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा— “कांग्रेस को एकजुट रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सब नए अध्यक्ष के नेतृत्व में मिलकर संगठन को मजबूत करें।” चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुआ भव्य समारोह
समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितियों में— रघुवीर सिंह मीणा (जिला अध्यक्ष), कचरू लाल चौधरी (पूर्व अध्यक्ष), परमानंद मेहता, फतह सिंह राठौड़, ख्याली लाल सुहालका, लाल सिंह झाला, हीरा लाल दरांगी, राज सिंह झाला, डॉ. मांगी लाल गरासिया, डॉ. शंकर यादव, जगदीश राज श्रीमाली, प्रकाश चौधरी, प्रीति शक्तावत, बसंती देवी मीणा, सज्जन कटारा, त्रिलोक पूर्बिया, नीलिमा सुखाड़िया, पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली, हनुमंत सिंह बोहडा, केवलचंद लबाना, लक्ष्मीनारायण पंड्या, विवेक कटारा, सुनील भजात, गजेंद्र कोठारी, डॉ. संजीव राजपुरोहित, डॉ. कौशल नागदा, मोहब्बत सिंह राणावत, भगवती डांगी, जीतेश खटीक, राधा देवी परमार, पुष्पा मीणा, कमला परमार, केसर देवी मीणा, शंभू लाल खराड़ी, नरेंद्र जैन, धुली राम मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। ब्लॉक अध्यक्षों, नगरपालिकाध्यक्षों, पीसीसी सदस्यों, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस प्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या ने अर्पित किया।

Exit mobile version