24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित मासिक जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक के दौरान इस विषय पर गहन चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने की, जबकि जिला कलेक्टर नमित मेहता भी इस दौरान उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बैठक से जुड़ते हुए प्रदेशभर के संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को आगामी दो से ढाई महीनों के लिए हीट वेव के संभावित असर के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। “बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कोई कोताही न हो, अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें और फील्ड में सक्रिय रहकर आमजन को त्वरित राहत सुनिश्चित करें,“
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हर जन परिवेदना का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्त केवलरमानी से उदयपुर जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी भी ली।
जनसुनवाई में सामने आए 113 मामले
सहायक निदेशक लोक सेवाएं हितेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार की जनसुनवाई में बिजली, पेयजल, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, पेंशन और पुलिस संबंधित कुल 113 प्रकरण दर्ज हुए। इनमें से 3 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर जनसुनवाई में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा उपखंड अधिकारी सोनिका कुमारी,
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.