Site icon 24 News Update

पं. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानव दर्शन हीरक जयंती समारोह 4-5 जून को, तैयारियां अंतिम चरण में

Advertisements

24 News Update उदयपुर। प्रसिद्ध विचारक, चिंतक और भारतीय जनसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानव दर्शन के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर में 4 और 5 जून को भव्य हीरक जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, भूपाल नोबल्स संस्थान तथा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु बुधवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के सभागार में कुलपति एवं चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में ऑनलाईन व ऑफलाइन तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा ने जानकारी दी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 4-5 जून 1964 को उदयपुर के भूपाल नोबल्स स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग में पहली बार एकात्म मानव दर्शन पर दो ऐतिहासिक बौद्धिक व्याख्यान दिए थे, जो इस दर्शन की नींव माने जाते हैं। इसी ऐतिहासिक संदर्भ को स्मरण करते हुए यह हीरक जयंती समारोह उसी स्थान पर आयोजित किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के पहले दिन यानी 4 जून को शाम 6 बजे एक सार्वजनिक समारोह होगा, जिसमें 1964 के एकात्म मानवदर्शन साक्षियों में से 80 से अधिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। साथ ही, इसमें सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक और राष्ट्रीय स्तर के वक्ता भी शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया समारोह में सम्मिलित होंगे, जिन्होंने अपनी सहमति दे दी है। समारोह में “पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जानो” विषयक प्रतियोगिताओं, पोस्टर मेकिंग आदि आयोजनों को भी सम्मिलित किया गया है, जिनके विजेताओं को सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया जाएगा।
भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि यह संस्थान 103 वर्ष पुरानी शिक्षाभूमि है, जहां कई महापुरुषों की कर्मभूमि रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को पुनः स्मरण करने और युवाओं तक उनके विचारों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
तैयारी बैठक में मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह झाला, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, पीजीडीन प्रो. प्रेमसिंह रावलोत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, डॉ. कमल सिंह राठौड़, डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत, डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. जे.एस. भाटी, डॉ. दिलीप सिंह शक्तावत, निजी सचिव के.के. कुमावत, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. यज्ञ आमेटा, मगन जोशी, डॉ. अनिल कोठारी, सहसचिव नीरज कुमावत, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. विजय प्रकाश विप्लवी, डॉ. अश्विन महेश दल्वी सहित अनेक विद्वानों एवं पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। बैठक के अंत में प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version