24 News Udpate उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय अंतर्गत इतिहास विभाग में आज गुरुवार को प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर ने विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में डॉ. प्रतिभा (प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग), डॉ. पीयूष भादविया (सहायक आचार्य, इतिहास विभाग), डॉ. मनीष श्रीमाली (सहायक आचार्य, इतिहास विभाग), डॉ. बालूदान बारहठ (सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग), श्री नारायण लाल सालवी (अध्यक्ष, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन), डॉ. महेंद्र सिंह चारण, श्री मोहित सिसोदिया, पायल माली तथा तारा बैरवा सहित इतिहास विभाग के स्कॉलर, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने प्रो. दिग्विजय भटनागर का माला, उपरणा और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया तथा विभागाध्यक्ष पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर विभाग की ओर से अल्पाहार का आयोजन किया गया।
प्रो. दिग्विजय भटनागर ने इतिहास विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

Advertisements
