Site icon 24 News Update

उदयपुर में पहली बार प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी एक्सपो, 15 कंपनियों ने दिखाए उन्नत प्रोडक्ट्स

Advertisements

24 News update उदयपुर। शहर में प्रिंटिंग व्यवसाय को नई दिशा देने और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के उद्देश्य से रविवार को एक दिवसीय प्रिंटिंग एक्सपो का आयोजन किया गया। प्रिंट क्लब जयपुर और लेकसिटी कंप्यू-प्रिंट एसोसिएशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रदर्शनी विज्ञान भवन, अशोक नगर में आयोजित की गई।

प्रिंट क्लब के डायरेक्टर नितिन नामदेव ने बताया कि एक्सपो में फ्लैक्स प्रिंटिंग, डिजिटल प्रिंटिंग, शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड सहित प्रिंटिंग इंडस्ट्री से जुड़े लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी में जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और उदयपुर की 15 अग्रणी कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए।

लेकसिटी कंप्यू-प्रिंट एसोसिएशन के अध्यक्ष यशदेव सिंह ने बताया कि बदलते युग में प्रिंटिंग व्यवसाय भी आधुनिक तकनीक की ओर बढ़ रहा है। इस एक्सपो के माध्यम से उदयपुर के प्रिंटर्स को नई तकनीक और व्यवसायिक अवसरों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक आलोक पगारिया, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, कैलाश मेनारिया, कोषाध्यक्ष नितेश सहलोत, अरुण चौधरी, लोकेश दवे और शैलेन्द्र अग्रवाल सहित कई प्रिंटर्स उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और गिफ्ट भेंट किए गए। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले समय में प्रिंटिंग सेक्टर में और भी उन्नत टेक्नोलॉजी लाने की दिशा में ऐसे आयोजन आगे भी किए जाएंगे।

इस एक्सपो से उदयपुर संभाग के प्रिंटर्स को व्यवसायिक संभावनाओं का नया प्लेटफॉर्म मिला है।

Exit mobile version