24 News Update प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर सुरक्षा अभियान में 110 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए।
अभियान में साइबर सेल, जिले के सभी थानाधिकारियों और तकनीकी टीमों ने भाग लिया। भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल के जरिए मोबाइल ट्रैकिंग और पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान साइबर सेल ने 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी को भी सफलतापूर्वक रोका और राशि पीड़ितों के बैंक खातों में जमा करवाई।
सुरक्षा और तकनीकी कदम:
साइबर सेल ने जांच में पाया कि धोखाधड़ी में वोडाफोन, बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जियो के सिम कार्ड और आईएमईआई नंबरों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने 336 मोबाइल नंबर और 865 हैंडसेट आईएमईआई ब्लॉक कर दिए, ताकि अपराधी इन्हें दोबारा इस्तेमाल न कर सकें। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा, “साइबर अपराधों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। तकनीकी निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया से हम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा साइबर अभियान: 110 मोबाइल बरामद, 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी रोकी

Advertisements
