- देवगढ़ थाना और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई, 475 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ पकड़ा गया
24 News Update जयपुर। राजस्थान में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देवगढ़ थाना और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने एक संयुक्त कार्रवाई में 475 किलो 81 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत 71 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है। इस ऑपरेशन में तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा लोडिंग टैम्पो भी जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी नाना लाल सालवी के मार्गदर्शन में हुई। मंगलवार 19 अगस्त को देवगढ़ थानाधिकारी अपनी टीम के साथ खुंटगढ़ चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। उसी दौरान, चिकलाड़ दिवाक माता फंटा की तरफ से आ रहे एक लोडिंग टैम्पो को पुलिस ने रोकने का इशारा किया।
पुलिस को देखते ही चालक टैम्पो को जंगल के कच्चे रास्ते पर ले गया और अधिक चढ़ाई होने के कारण उसे छोड़कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम ने टैम्पो की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 23 बोरों में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध डोडाचुरा मिला। पुलिस ने तुरंत डोडाचुरा और वाहन को जब्त कर लिया और थाना देवगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह प्रभारी डीएसटी मिश्रीलाल, एएसआई पन्नालाल और प्रतापसिंह (डीएसटी), हैडकांस्टेबल प्रकाश (थाना देवगढ़), सुरेशचंद्र और श्रवण (डीएसटी), कांस्टेबल विनोद, पंकज, हमेन्द सिंह (डीएसटी), रमेशचंद्र (साइबर सेल), राजमल, प्रताप सिंह, रमेशचंद्र और विनोद (थाना देवगढ़) शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.