- 20-20 हजार के इनामी अभियुक्त कमल राणा गैंग के सदस्य, 803 किलो डोडाचूरा और 20 किलो अफीम मामले में थे फरार
24 News update जयपुर । पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो कुख्यात और तीन साल से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों तस्करों गजेंद्र उर्फ गज्जू और मगाराम जाट पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ये दोनों कमल राणा गिरोह के अहम सदस्य माने जाते हैं।
एसपी आदित्य ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। ये आरोपी 25 मार्च 2023 को कारुंडा चौराहे पर नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले थे। उस समय उनकी दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 803 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और 20 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी। उस घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी बालोतरा की उप-जेल में बंद हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गजेंद्र उर्फ गज्जू उर्फ गजनी पुत्र लुंबा राम जाट (35) निवासी नगोणी थाना बायतु बालोतरा और मगाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी शिवपुरा नेहरा का बास थाना आरजीटी बालोतरा के रूप में हुई है।
इस सफल अभियान में छोटीसादड़ी पुलिस टीम में एसएचओ प्रवीण टांक, उपनिरीक्षक नारायण लाल, कांस्टेबल तेजपाल और हरेंद्र सिंह शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.