Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़: नगर परिषद आयुक्त ने जन्मदिन पर तलवार से काटे केक, “ईमानदार आयुक्त” लिखे केक पर फोटो वायरल

Advertisements

जयपुर/प्रतापगढ़। नगर परिषद प्रतापगढ़ के आयुक्त ललित सिंह एक अनोखे अंदाज़ में अपना जन्मदिन मनाकर चर्चा में आ गए हैं। साहब ने ऑफिस में ही स्टाफ और गाजे-बाजे के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया, लेकिन जो सबसे अधिक चौंकाने वाला था, वह था तलवार से केक काटना। पांच केक एक के बाद एक तलवार से काटे गए और हर केक पर लिखा था – “ईमानदार आयुक्त नगर परिषद प्रतापगढ़”

सरकारी दफ्तर में सजी महफिल, लहराई तलवार

नगर परिषद कार्यालय में इस पूरे आयोजन को बड़े ही धूमधाम से सजाया गया था। फूल-मालाएं, बैंड-बाजे और तालियों की गूंज के बीच आयुक्त साहब ने तलवार उठाई और केक पर धड़ाधड़ वार कर दिए। इस दौरान सभापति के पति प्रहलाद गुर्जर भी उनके साथ नजर आए। दोनों ने मिलकर तलवार पकड़ी और तस्वीरें खिंचवाईं। इस पूरी ‘शाही’ जन्मदिन पार्टी के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

“ईमानदार आयुक्त” केक बना चर्चा का विषय

केक पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया था – “ईमानदार आयुक्त नगर परिषद प्रतापगढ़”, जो अब लोगों के बीच व्यंग्य का विषय बन गया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर सार्वजनिक कार्यालय में इस तरह का निजी उत्सव और वह भी तलवार के साथ – क्या यह नियमों के दायरे में आता है?

स्थानीय लोगों में चर्चा, अफसरशाही पर तंज

इस घटना को लेकर पूरे प्रतापगढ़ जिले में चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर “ठाठ-बाट वाला जन्मदिन” बताया तो कुछ ने कहा कि “अब ईमानदारी भी केक पर लिखवाई जा रही है।” प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारियों के ऐसे प्रदर्शन को लेकर आलोचना भी हो रही है।

सरकारी मर्यादा पर सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब किसी सरकारी अधिकारी का जन्मदिन चर्चाओं में आया हो, लेकिन सरकारी कार्यालय में इस प्रकार तलवार लहराकर और “ईमानदारी” का प्रचार करते हुए आयोजन कराना, कई नियमों और प्रशासनिक आचरण संहिता पर सवाल खड़े करता है।

Exit mobile version