Site icon 24 News Update

संगठन सृजन अभियान के तहत अल्पसंख्यक विभाग की बैठक संपन्न

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत उदयपुर देहात अल्पसंख्यक विभाग की बैठक सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इकबाल काजी एवं सह प्रभारी सैयद अकरम अली ने किया। बैठक में आगामी समय में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में पदाधिकारियों की नियुक्ति करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ. संजीव राजपुरोहित, प्रवक्ता, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने दी।

Exit mobile version