Site icon 24 News Update

सड़क पर गड्ढे बने जानलेवा, ऑटो नहर में गिरा, 36 घंटे बाद मिला चालक का शव

Advertisements

📍 24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा

बांसवाड़ा: उपला घंटाला के पास सुरापाड़ा मोड़ पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सड़क पर गड्ढों के कारण एक ऑटो बेकाबू होकर माही नहर में गिर गया। इस हादसे में मां-बेटी तो बच गईं, लेकिन चालक पिता पानी के तेज बहाव में बह गया

रेस्क्यू ऑपरेशन में 36 घंटे बाद मिला शव

घटना के बाद आपदा प्रबंधन टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार शाम तक ऑटो तो मिल गया, लेकिन रमेश का कोई पता नहीं चला। जल स्तर कम करने के बाद भी अंधेरा होने से तलाश रोकनी पड़ी। मंगलवार सुबह 5 बजे दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, तब जाकर घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर रमेश का शव बरामद हुआ

शादी समारोह में जाते वक्त हुआ हादसा

लक्ष्मणगढ़ झरी निवासी रमेश (35) पुत्र धनजी निनामा पेशे से चालक था। वह रविवार को पत्नी सीता और बेटी पूजा के साथ ऑटो से सुरापाड़ा में एक शादी समारोह में जा रहा था। गड्ढों से भरी सड़क पर संतुलन बिगड़ने से ऑटो सीधे नहर में जा गिरा

मां-बेटी ने कैसे बचाई जान?

पूजा किनारे पर गिर गई, जिससे वह बच गई। सीता किसी तरह तैरकर बाहर निकल आईं, लेकिन रमेश पानी में बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

प्रशासन पर उठे सवाल

नहर में पानी अधिक होने से माही विभाग को जल प्रवाह बंद करने का निर्देश दिया गयासिविल डिफेंस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद रमेश का शव 15 किलोमीटर दूर मिला। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा है

Exit mobile version