- अखिल राजस्थान पत्रकार सम्मेलन-2025 का भव्य आयोजन, ग्रामीण शिक्षा के विस्तार और पत्रकारिता के योगदान पर हुआ सारगर्भित विमर्श

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। यू.एस. ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी परिसर, मंगलवाड़ में अखिल राजस्थान पत्रकार सम्मेलन-2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओस्तवाल ग्रुप के चेयरमैन श्री उमराव सिंह ओस्तवाल मुख्य अतिथि रहे, जबकि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो. रूप सिंह बारेठ ने मुख्य वक्ता के रूप में सारगर्भित विचार रखे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. बारेठ ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में उच्च शिक्षा के विकास हेतु संसाधनों और वित्तीय सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। शिक्षा न केवल राष्ट्र निर्माण की नींव है, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास का भी आधार है।
मुख्य अतिथि श्री उमराव सिंह ओस्तवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं, उन्हें सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने नए पाठ्यक्रमों की स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और बाधारहित बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ नीति-परिवर्तन आवश्यक है।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. खुशबू सिंघल, फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलका अग्रवाल और स्कूल के प्राचार्य श्री विनय शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे करीब 40 समाचार पत्रों और मीडिया संस्थानों के संपादक, संवाददाता एवं पत्रकार सम्मिलित हुए।
शिक्षा संस्थान का परिचय
संस्था के जनरल मैनेजर प्रो. एम.एल. मांडोत ने जानकारी देते हुए बताया कि यू.एस. ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित संस्थानों में राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त फार्मेसी कॉलेज, पीजी कॉलेज और सीबीएसई से संबद्ध स्कूल शामिल हैं। फार्मेसी कॉलेज में डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, जबकि पीजी कॉलेज में एम.बी.ए., एम.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए., एम.एससी., बी.एससी., एम.कॉम., बी.कॉम., एम.ए., बी.ए., बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.लिब. जैसे कोर्स संचालित किए जाते हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग भवनों में हॉस्टल व्यवस्था भी संस्थान द्वारा सुनिश्चित की गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.