चित्तौड़गढ़। शहर की घनी आबादी के बीच नशे का कारोबार छिपाकर करने की कोशिश कर रहे आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की पैनी नजर ने बेनकाब कर दिया। पुलिस ने सैंथी क्षेत्र में एक मकान की छत पर टबों में उगाई जा रही अफीम की खेती का खुलासा करते हुए 352 अफीम के पौधे जब्त किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मार्गदर्शन और डीवाईएसपी बृजेश सिंह के निर्देशन में सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
छत पर टबों में उगाई जा रही थी अफीम
थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रभु सिंह एवं सदर थाना टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर तिलकनगर सैंथी स्थित एक मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान की छत पर रखे 10 टबों में अफीम के पौधे लहलहाते मिले। जांच में सामने आया कि इन टबों में बाकायदा अफीम की खेती की जा रही थी, ताकि आबादी के बीच रहते हुए किसी को शक न हो।
352 पौधे जब्त, मकान मालिक गिरफ्तार
मकान मालिक उदयलाल गुर्जर (उम्र 42 वर्ष), निवासी तिलकनगर सैंथी, थाना सदर चित्तौड़गढ़, की मौजूदगी में पुलिस ने 352 अफीम के पौधे जब्त किए। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जब्त पौधों और अवैध खेती को लेकर पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान जारी है।
शहरी इलाकों में नशे की खेती पर कड़ा संदेश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला दर्शाता है कि नशे के सौदागर अब शहरी इलाकों में नए-नए तरीके अपनाकर मादक पदार्थ उगाने और छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे प्रयास अब ज्यादा दिन छिप नहीं पा रहे।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- थानाधिकारी: प्रेम सिंह
- एसआई: प्रभु सिंह
- हेड कांस्टेबल: सुरेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल: पृथ्वीपाल सिंह, हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, डूंगर सिंह, विनोद कुमार
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.