Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। आगामी दिनो में त्यौहार को शांति पूर्वक भाईचारे से मनाने को लेकर पुलिस ने नगर में रूट मार्च निकालते हूए संदेश दिया।
पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह के नेतृत्व में गुरूवार शाम को दिनाक 5 सितम्बर को मुस्लिम समाज के बारहवफात व आगामी दिन गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस की टीम ने थाना परिसर से रूट मार्च प्रारम्भ करते हुए नगर के सभी मार्गा से होते हुए थाना परिसर पहुचे पुलिस उपअधीक्षक ङ्क्षसह ने बताया की सभी त्यौहार भाईचारे शांति पूर्वक सौहार्द पूर्ण वातावर मे मनाये कानुन व्यवस्था को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है तथा शरारती तत्वो के विरूद्व शक्ति पूर्वक कार्यवाही करेगी।

