24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकटवर्ती बांसवाड़ा मार्ग पर स्थित भिलूड़ा के गणेशपुरी के पास 15 जुलाई को एक व्यक्ति से नकद रुपए और चेक बुक लूट ली गई थी। पीड़ित ने 16 जुलाई को प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने महज 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि गाडरियावास (हिता तहसील, भीण्डर) निवासी ओमप्रकाश (28 वर्ष), पुत्र उदयलाल अहीर, ने रिपोर्ट दी कि वह ‘दिया इलेक्ट्रॉनिक’ उदयपुर में मार्केटिंग कार्य करता है। 15 जुलाई को बांसवाड़ा से सागवाड़ा लौटते समय गणेशपुरी के पास मुख्य सड़क पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में ₹1,12,000 नकद व ₹1,15,000 के चेक थे।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में हेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, प्रकाश, कां. भूपेन्द्रसिंह, प्रहलादसिंह, जीवराज, दिलवरसिंह, जितेन्द्रसिंह, देवीसिंह, चन्द्रपालसिंह और साइबर सेल के हेमेन्द्रसिंह शामिल रहे।
19 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परतापुर थाना क्षेत्र के खालिद (22 वर्ष), अरबाज (23 वर्ष), जाबिर शेख (22 वर्ष), व वाहिद मोहम्मद (23 वर्ष) को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। चारों ने लूट की वारदात स्वीकार की। आरोपी पूर्व में भी बांसवाड़ा जिले में कई लूट की वारदातों में लिप्त रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.