24 News Update उदयपुर। थाना कुराबड़ और जिला सुरक्षा टीम (डी.एस.टी.) ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मकरेडी नदी क्षेत्र से 2 जेसीबी मशीनें और 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल स्वरूव मेवाड़ा और पुलिस उप अधीक्षक श्री गोपाल चंदेल के सुपरविजन में प्रभारी थाना अधिकारी श्री प्रभुलाल की टीम ने संयुक्त रूप से की।
अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना कुराबड़ में प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 303 (2) बीएनएस और 4, 21 MMRD, 54, 60 RMMCR शामिल हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य इस प्रकार हैं:
थाना कुराबड़:
श्री प्रभुलाल, थानाधिकारी
श्री ईश्वरलाल सउनि
डी.एस.टी.:
श्री विक्रम सिंह सउनि, प्रभारी डीएसटी
श्री करतार सिंह, हैड कांस्टेबल
श्री शांतिलाल, हैड कांस्टेबल
श्री योगेश कुमार, हैड कांस्टेबल
श्री प्रकाश चंद्र, हैड कांस्टेबल
श्री अखिलेश्वर कुमार, हैड कांस्टेबल
श्री भगवतसिंह, हैड कांस्टेबल
श्री हितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल
श्री लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल
श्री गणेशसिंह, हैड कांस्टेबल
श्री मुकेश कुमार, कांस्टेबल
श्री जगदीश कुमार, हैड कांस्टेबल
श्री लोकेश कुमार, कांस्टेबल
श्री भंवरलाल, हैड कांस्टेबल
श्री भुपेन्द्र कुमार, कांस्टेबल
श्री शक्तिसिंह, कांस्टेबल
श्री सुमेर सिंह, कांस्टेबल
श्री विरेन्द्र साहू, कांस्टेबल
श्री कमलेश, कांस्टेबल
श्री मुकेश, कांस्टेबल
श्री जितेन्द्र, कांस्टेबल
श्री कृष्ण, कांस्टेबल
कुराबड़ में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 जेसीबी और 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Advertisements
