Site icon 24 News Update

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः घासा थाना पुलिस ने 10 ट्रेलर, 1 एलएनटी, 2 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर किए जब्त

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए घासा थाना पुलिस ने 10 ट्रेलर, 1 एलएनटी मशीन, 2 जेसीबी मशीन और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह कार्रवाई 03 अप्रैल 2025 को ग्राम खरवडो का गुड़ा, मारुवास वाडी व खाम की मादड़ी क्षेत्र में की गई।
इस अभियान का संचालन श्रीमती अंजना सुखवाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा) और श्री मनीष कुमार (सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली) के सुपरविजन में तथा श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, घासा के नेतृत्व में किया गया।
पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुएः
ग्राम खरवडो का गुड़ा से 1 जेसीबी मशीन और 2 ट्रैक्टर,
ग्राम मारुवास वाडी से 1 जेसीबी मशीन,
ग्राम खाम की मादड़ी से 1 एलएनटी मशीन और 7 ट्रेलर,
साथ ही 3 अन्य ट्रेलर जिनमें फेल्सपार खनिज भरा हुआ था, को भी जब्त किया।
सभी वाहनों और मशीनों को थाना घासा परिसर में लाकर खड़ा किया गया है। अवैध खनन के विरुद्ध जांच और कार्यवाही जारी है।
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थेः
श्री रमेश कुमार (उपखंड अधिकारी, मावली)
श्री हेमन्त शर्मा (तहसीलदार, घासा)
श्री नन्द लाल (नायब तहसीलदार, घासा)
श्री गणेश शर्मा (आरआई)
श्री कमलेश शर्मा व श्री धमंडी लाल मीणा
टीम प्रभारी और सदस्यः
श्री मनीष कुमार-सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली
श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित – थानाधिकारी, घासा
श्री मांगी लाल – सहायक उप निरीक्षक
श्री उदय सिंह -सहायक उप निरीक्षक
श्री रामानंद-हैड कांस्टेबल
श्री बालु लाल- हैड कांस्टेबल
श्री रामअवतार-कांस्टेबल
श्री महेन्द्र सिंह -कांस्टेबल
श्री प्रितम- कांस्टेबल
श्री विश्वराज-कांस्टेबल
श्री अजय सिंह-कांस्टेबल
श्री पृथ्वीराज-कांस्टेबल
श्री माधव सिंह-कांस्टेबल
श्री सुरेश-कांस्टेबल

Exit mobile version