24 News update Bhilwada
भीलवाड़ा, 5 जुलाई।
हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश बजरंग पुत्र अंबालाल निवासी शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भीलवाड़ा सहित केकड़ी, प्रतापनगर, चित्तौड़गढ़ व अन्य थानों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, डकैती, जालसाजी व मारपीट सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।
ऐसे पकड़ा इनामी तस्कर
आईजी अजमेर रेंज ने बजरंग की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसकी तलाश में विशेष टीम और साइबर यूनिट लगाई। तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में शाहपुर थाने के एएसआई बाल किशन, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल दिनेश, बलवीर, जयप्रकाश, निंबाहेड़ा से एएसआई सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रताप राम, अमृत सिंह, ऋषिराज और साइबर टीम के पिंटू कुमार शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.