Site icon 24 News Update

पुलिस के हत्थे चढ़ा 6 साल से फरार 10,000 का इनामी अपराधी

Advertisements

24 News Update जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बारां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 6 साल से फरार चल रहे और 10,000 रुपये के इनामी अपराधी देवेन्द्र सिंह तंवर उर्फ बंटी पुत्र शिवराज सिंह (39) निवासी टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की कड़ी मेहनत और खुफिया जानकारी का नतीजा है।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अपराधी देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी पिछले 6 साल से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। वह देवली, टोंक का रहने वाला है, लेकिन गिरफ्तारी के समय भीलवाड़ा के पंडेर थाना क्षेत्र में रह रहा था।
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ₹10000 का इनाम घोषित कर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान जिला विशेष टीम ने आसूचना एवं तकनीकी मदद के आधार पर आरोपी को डिटेन कर लिया। आरोपी को थाना अन्ता पुलिस को उनके मामले में सौंप दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के सुलझने की उम्मीद है।

Exit mobile version