Site icon 24 News Update

उदयपुर संभाग में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: 12 निरीक्षकों के तबादले, तीन नए अधिकारी उदयपुर में नियुक्त

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए संभाग के 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले कर दिए। उदयपुर शहर के तीन सीआई को बाहर भेजा गया है, जबकि 17 दिन पहले अन्य जिलों में स्थानांतरित किए गए तीन निरीक्षकों को पुनः उदयपुर में पदस्थापित किया गया है।

शहर के सवीना थाना प्रभारी अजय सिंह राव को डूंगरपुर, हाथीपोल थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास को बांसवाड़ा और ग्रामीण क्षेत्र के ऋषभदेव थाना प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित को सलूंबर भेजा गया है।
प्रतापगढ़ से गोपालनाथ, डूंगरपुर से किताब सिंह और बांसवाड़ा से मुकेश नागदा को उदयपुर में पदस्थापित किया गया है। हालांकि, इनके कार्यस्थल अभी तय नहीं किए गए हैं। इनके थानों का निर्धारण एसपी योगेश गोयल द्वारा आगामी आदेशों में किया जाएगा।

Exit mobile version