24 News Update उदयपुर। बेकरिया थाना पुलिस ने मजदूर की हत्या और दो अन्य साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी जीवनसिंह, पुत्र देवीसिंह, निवासी राछा, थाना बावलवाड़ा (उदयपुर) को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से तलाश कर दबोचा है।
घटना ऐसे हुई थी
प्रार्थी पंचम परसते (19 वर्ष), निवासी डिंडौरी (मध्यप्रदेश) ने एमबीजीएच, उदयपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह KPTL-765 केवी लाइन प्रोजेक्ट में मजदूर के रूप में कार्यरत है।
30 नवंबर की रात सभी मजदूर उपलावास, तहसील कोटड़ा में कैंप पर मौजूद थे, तभी पोकलेन मशीन ऑपरेटर जीवनसिंह, जो शराब के नशे में था, हेल्पर से लकड़ी के विवाद के बाद गुस्से में आ गया और कैंप में मजदूरों को गालियाँ देने लगा। रात बीतने के बाद 1 दिसंबर तड़के लगभग 4 बजे जीवनसिंह हाथ में चाकू लेकर कैंप में घुसा और अचानक हमला कर दिया। उसने पहले विरन पर चाकू से वार किया फिर कपुर के हाथ में घाव किया, इसके बाद विरसिंह की जांघ पर चाकू मारा, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ
घटना के बाद सभी मजदूर पहाड़ी की ओर भागकर ठेकेदार को सूचना देने पहुंचे। ठेकेदार द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने विरसिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि विरन का उपचार जारी है।
6 से अधिक टीमों की तलाश, आखिरकार आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, एएसपी (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा तथा वृताधिकारी वृत कोटड़ा डूंगरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेकरिया उत्तमसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि जीवनसिंह इलाके में छिपा हुआ है। टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को डिटेन किया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब वारदात के पीछे के कारणों और संभावित सहआरोपियों की भी जांच कर रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उत्तमसिंह, थानाधिकारी बेकरिया
उम्मेदाराम, कानि.
जोधाराम, कानि.
भोमाराम, कानि.
मेहराराम, कानि.
भीखाराम, चालक कानि.
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.