Site icon 24 News Update

पीएम मोदी ने पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस से की मुलाकात

Advertisements

24 News Update नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और पैराग्वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. साइबर अपराध, संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी आम चुनौतियों से लड़ने के लिए सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “भारत और पैराग्वे ग्लोबल साउथ का अभिन्न अंग हैं. हमारी आशाएं, आकांक्षाएं और चुनौतियां समान हैं, इसलिए हम एक-दूसरे के अनुभवों से सीखकर इन चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं. हमें संतोष है कि कोविड महामारी के दौरान हम भारत में बनी वैक्सीन को पैराग्वे के लोगों के साथ साझा कर पाए.”

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति पालासिओस ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह यात्रा उनकी तीन दिवसीय भारत यात्रा का हिस्सा है, जो 4 जून को समाप्त होगी.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर इस पल को साझा करते हुए कहा, “शांति और अहिंसा के मूल्यों का सम्मान करते हुए. पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस ने आज राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.” राष्ट्रपति पालासिओस भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे और पालम एयरफोर्स स्टेशन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका औपचारिक स्वागत किया गया.

राज्य मंत्री हर्षवर्धन मल्होत्रा ​​ने किया स्वागत
राष्ट्रपति का राज्य मंत्री हर्षवर्धन मल्होत्रा ​​ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डाला गया. विदेश मंत्रालय के रणधीर जैसवाल ने एक ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस का भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया.

अपने ट्वीट में जायसवाल ने लिखा, “अच्छी खबर, राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डे पर राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यह यात्रा संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.”

विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति पेना की 2 जून से 4 जून तक होने वाली यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भारत-पैराग्वे संबंधों को गहरा और व्यापक बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पैराग्वे के राष्ट्रपति के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापार प्रतिनिधियों से युक्त एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा.

Exit mobile version