Site icon 24 News Update

स्वतंत्रता दिवस पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण

Advertisements

चित्तौड़गढ़, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।

बाल विवाह विकास में बाधा : जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने कहा कि “बाल विवाह जैसी कुरीतियाँ समाज के विकास और बच्चों के भविष्य में सबसे बड़ी बाधा हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिले में कहीं भी बाल विवाह न हो तथा हर बच्चे को शिक्षा और स्वस्थ भविष्य का अधिकार मिले।”

अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, सहायक निदेशक (जिला बाल संरक्षण इकाई) ओमप्रकाश तोषनीवाल, रसद अधिकारी हितेश जोशी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन काकड़दा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जागरूकता फैलाने का आह्वान

कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर ने सभी से आह्वान किया कि वे समाज में व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि जिले को इस कुप्रथा से पूर्णत: मुक्त किया जा सके।

Exit mobile version