24 News Update उदयपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद भामाशाह द्वारा गायत्री नगर चौराहे पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद के सचिव डाल चंद सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन एवं पर्यावरण के ऑल इंडिया प्रभारी डॉ. एम.जी. वार्ष्णेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम नाम बैंक प्रभारी यू.एन. अरोरा, पर्यावरण प्रभारी के.के. शर्मा और ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ. वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन, छाया, फल देते हैं और बरसात लाने में भी सहायक होते हैं। वृक्ष जीवन का आधार हैं और बिना कुछ लिए, मानव को बहुत कुछ लौटाते हैं। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संकट में है और अगर हमने अब भी जागरूकता नहीं दिखाई तो भविष्य संकटमय होगा। डॉ. वार्ष्णेय ने कहा कि एक समय धरती पर घने जंगल, स्वच्छ नदियां और निर्मल झीलें हुआ करती थीं। तरह-तरह के जीव-जंतु और राष्ट्रीय पक्षी मोर, हंस, कौए, गोरैया आदि से हमारे जंगल भरे रहते थे। लेकिन आज हालात बदले हैं। मानव ने अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर संकट खड़ा कर दिया है। इससे बचने का एकमात्र उपाय है कृ अधिक से अधिक पौधारोपण। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आशा सिंह राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम में पौधों के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए, जिन पर लोहे की प्लेट में संदेश लिखा गया कृ ‘जन्मदिन मनाएंगे, एक पेड़ भी लगाएंगे’। कार्यक्रम के आयोजन में टाईम बैंक ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रभारी एम.के. माथुर, कोषाध्यक्ष योगेश अग्निहोत्री, ई.वाई.के. बोलिया, राजेश पागे, शशि माथुर, मंगला पागे, पूजा सिंह, दिनेश चंद अरोरा और डॉ. भावेश जोशी का विशेष सहयोग रहा। पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी राजा अरोरा, ज्योति, गर्वित, गुंजन और शौर्य ने ली। डाल चंद सिंघवी सचिव, भारत विकास परिषद भामाशाह ने यह जानकारी दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.