उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा-2024 रविवार को उदयपुर जिले के 39 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारी में शुरू हुई।
पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक संपन्न हुई। इस दौरान 11,796 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10,755 उपस्थित रहे, जबकि 1,041 अनुपस्थित रहे। यानी उपस्थिति का प्रतिशत 91.17% दर्ज हुआ।
गेट बंद होने के बाद हंगामा
शहर के सरकारी फतह सी.सै. स्कूल परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिया गया। इस बीच दो अभ्यर्थी देरी से पहुंचे और गेट फांदकर सेंटर में घुसने की कोशिश की।
मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समय पूरा होने का हवाला देते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया और प्रवेश देने से मना कर दिया। अभ्यर्थी लगातार अंदर जाने की मांग करते रहे, लेकिन चेकिंग नियम के चलते एंट्री नहीं दी गई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सख्त सुरक्षा और चेकिंग व्यवस्था की गई। प्रत्येक सेंटर पर औसतन दो पुलिस जवान तैनात रहे। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले आईडी और एडमिट कार्ड चेकिंग तथा पूरी तरह से जांच के बाद ही एंट्री दी गई।
दूरस्थ परीक्षा केन्द्र
उदयपुर शहर में तीन परीक्षा केन्द्र मुख्यालय से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहे। इनमें—
- राउमावि देबारी (15 किमी)
- राउमावि एकलिंगपुरा (12 किमी)
- राउमावि बड़गांव (10 किमी) शामिल हैं।
परीक्षा सामग्री पर सख्ती
सभी केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पहली पारी समाप्ति के बाद प्रश्न-पत्र वहीं जमा कराए जाएं। इन्हें अभ्यर्थियों को बाहर ले जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है।
दूसरी पारी दोपहर में
पहली पारी शांतिपूर्ण रही। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।

