24 न्यूज अपडेट उदयपुर। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य साहस और पाराक्रम को नमन करने तथा शहीदों को स्मरण करने के लिए आज उदयपुर में विभिन्न संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें अपार उत्साह देखने को मिला। भाजपा व उसके अनुशांगिक संगठनों के साथ ही कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों की ओर से भी बढ़ चढकर भागीदारी रही। तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति के साथ ही कौमी एकता और एकजुटता का भी संदेश दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों को बधाइयां भेजी गईं, शहीदों की स्मृति में जयकारे लगे और देशभक्ति गीतों पर गाते व थिरकते हुए लोगों को नेताओं का भी भरपूर साथ मिला। उदयपुरः टाउन हॉल से तिरंगा यात्रा रवाना हुई तो पूरा शहर ही मानों देशभक्ति के रंग में रंग या। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने टाउन हॉल से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उदयपुर के शहीदों के परिजन और पद्मश्री दुर्गाशंकर पालीवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ सांंसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत सहित कई जन प्रतिनिधियों व राजनेताओं की भागीदारी रही। सबने एक स्वर में कहा कि सेना ने पाकिस्तान को वो सबक सिखाया है जो वो बरसों तक याद रखे अब हर गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा व दुनियाभर में भारत के पराक्रम का डंगा गूंजेगा। शहर की सड़कों पर लोगों ने तिरंगे हाथ में लेकर और उन्हें लहराते हुए पुष्पवर्षा करते हुए तिरंगा यात्रा मं अपनी भागीदारी निभाई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.