कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। बिनोता कस्बे के खाकल देव मंदिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर गुरुवार को मंदिर धर्मशाला में लगाया गया कमेटी के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि
खाकल देव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत उपाध्यक्ष कैलाश दुबे पुखराज चपलोत डॉक्टर हीरा लाल लुहार गोपाल तिवारी प्रकाश मुणेत प्रहलाद पाटीदार श्याम लाल जटिया पन्नालाल लखारा प्रहलाद प्रजापत हिम्मत सिंह ,रतनलाल डांगी परसराम वागडी़ दिलीप प्रजापत सहित ने शिविर में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।
खाकलदेव की पूजा अर्चना की गई। शिविर में निंबाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलखा ,प्रधान बग़दीराम धाकड़ विनोद नागोरी ने शिविर में पहुंच कर व्यवस्था देखी एवं चिकित्सकों की टीम से आवश्यक जानकारी ली । नवलखा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर से आमजन को अपने बीमारी का इलाज करने में राहत मिलती है, समय एवं धन की बचत होती है, विश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा के डॉक्टर आर आर विश्नोई,डॉक्टर राजा ,डॉक्टर संस्कृति दिनेश विश्नोई सुरेश रायका ने शिविर आए 70 दांतों के मरीजों का इलाज कर दवाइयां दे कर उपचार किया। गोमाबाई नेत्र चिकित्सा लय से आई टीम द्वारा 241 नेत्र रोगियों का पंजीयन कर उपचार किया 41 मोतियाबिंद मरीजों का चयन कर ऑपरेशन के लिए नीमच ले गए, निःशुल्क नम्बर के चश्में वितरित किये।

