Site icon 24 News Update

यात्रीगण अर्जेंट ध्यान दें। : उदयपुर-जयपुर रेलसेवा सहित कई ट्रेनें आंशिक रद्द, रीशड्यूल व रेगुलेट

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकरण के लिए चल रहे पुनर्विकास कार्यों के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मार्गों पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के अंतर्गत एयर कोनकोर्स फेज-1 और फेज-2 के निर्माण के चलते उदयपुर सहित कई शहरों से जयपुर आने-जाने वाली ट्रेनों की सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित की गई है। इससे यात्रियों को यात्रा की पूर्व योजना बनाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली प्रमुख रेलसेवा 12991 (उदयपुर सिटीदृजयपुर) को 30 सितंबर, 1, 4, 5, 7 और 8 अक्टूबर को केवल अजमेर तक ही चलाया जाएगा, यानी यह रेलगाड़ी अजमेर-जयपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार, 12992 (जयपुरदृउदयपुर सिटी) को उक्त तिथियों में जयपुर के बजाय अजमेर से प्रारंभ किया जाएगा। इस वजह से जयपुर-अजमेर के मध्य इसका संचालन रद्द रहेगा। यात्रियों को अजमेर तक वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
उदयपुर रूट के अतिरिक्त, जैसलमेर-जयपुर की रेलसेवा (12467) भी 16 से 25 सितंबर और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक कुल 19 ट्रिप्स में फुलेरा तक ही चलाई जाएगी। इसी के अनुरूप, 12468 (जयपुर-जैसलमेर) रेलसेवा फुलेरा से प्रारंभ होगी, जिससे जयपुर-फुलेरा खंड प्रभावित रहेगा। पुणे जाने वाली 12940 (जयपुरदृपुणे) गाड़ी 30 सितंबर, 4, 7 व 11 अक्टूबर को जयपुर की बजाय दुर्गापुरा से रवाना होगी।
इसी अवधि में नागपुर-जयपुर (22175) रेलसेवा 2 और 9 अक्टूबर को केवल अजमेर तक चलेगी और वापसी में 3 व 10 अक्टूबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से नागपुर रवाना होगी। मथुरा-जयपुर मार्ग की 51973 ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खातीपुरा तक सीमित रहेगी, और वापसी में 51974 ट्रेन खातीपुरा से मथुरा जाएगी। चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर, प्रयागराज तथा लालगढ़ मार्ग की रेलसेवाएं भी आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जिनमें जयपुर से पूर्व प्रस्थान करने वाली गाड़ियां अब खातीपुरा या ढेहर का बालाजी जैसे वैकल्पिक स्टेशनों से चलेंगी।
पुनर्विकास कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों का समय भी बदला गया है। 12239 (मुंबई सेंट्रल-हिसार) 30 सितंबर व 7 अक्टूबर को एक घंटे की देरी से चलेगी, जबकि 17019 (हिसार-हैदराबाद) 30 सितंबर को और 04725 (हिसार-हडपसर) 21 सितंबर व 5 अक्टूबर को क्रमशः एक घंटे और दो घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी। वहीं, अगर हडपसर-हिसार एक्सप्रेस (04726) का विस्तार होता है, तो यह ट्रेन 15 सितंबर को जयपुर पर 15 मिनट और 29 सितंबर को सवाईमाधोपुर-जयपुर के बीच 1 घंटा 10 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
जयपुर स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों के चलते कुछ गाड़ियां रास्ते में रेगुलेट की जाएंगी। मसलन, मुंबई सेंट्रल से चलने वाली 12239 ट्रेन 16 व 23 सितंबर को जयपुर स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी। 17019 (हिसार-हैदराबाद) ट्रेन 16 सितंबर को ढेहर का बालाजी पर 20 मिनट रोकी जाएगी। इसी तरह, जोधपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली ट्रेनों को कनकपुरा स्टेशन पर 10 मिनट तक रोका जाएगा।
जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास की इस व्यापक प्रक्रिया के कारण यात्रियों को अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित रेलसेवाओं की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और अपने यात्रा कार्यक्रम में समायोजन करें।

Exit mobile version