Site icon 24 News Update

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें व पूरी खबर पढ़ें……………..ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम के कारण रेल सेवाओं पर प्रभाव

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। रेलवे द्वारा गांधीनगर-जयपुर-कनकपुरा रेल खण्ड के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम का काम चल रहा है। इससे नॉन इंटरलॉकिंग काम भी किया जा रहा है। रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसका असर उदयपुर से जोन व आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा कई काम करवाए जा रहे है। इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। कुछ ट्रेनों के पहले स्टेशन से ही मार्ग चेंज कर दिए गए। गाड़ी संख्या 09624, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 21 जुलाई को अजमेर से रवाना होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग बदलने के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। कुछ रेल सेवाओं का पहले स्टेशन से अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 20 जुलाई को भोपाल से रवाना होने वाली रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा 21 जुलाई को खातीपुरा से संचालित होगी। इसके अलावा कुछ रेल सेवाएं आंशिक रद्द कर दी गई है। गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 21 जुलाई को उदयपुर से रवाना होगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 21 जुलाई को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो 21 जुलाई को उदयपुर से रवाना होगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 21 जुलाई को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा जो 21 जुलाई को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा 19 जुलाई को हैदराबाद से रवाना होगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
कुछ रेल सेवाएं होगी री-शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पहले स्टेशन से कुछ रेल सेवाएं री-शेड्यूल किया जा रह है। गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 21 जुलाई को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20980,

Exit mobile version