24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, लिंक रेक की देरी के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवा प्रभावित रहेगीः रीशड्यूल रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से) – गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी – शालीमार रेलसेवा, जो दिनांक 22.03.25 को उदयपुर सिटी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 01ः05 बजे के बजाय 01 घंटा की देरी से 02ः05 बजे प्रस्थान करेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा निम्नलिखित तिथियों को संचालित होगीः
22.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 29.03.25, 30.03.25, 31.03.25, 05.04.25, 06.04.25, 08.04.25, 10.04.25, 12.04.25, 13.04.25, 18.04.25, 19.04.25, 20.04.25, 24.04.25, 26.04.25 व 27.04.25 (कुल 18 ट्रिप) यह गाड़ी रेवाड़ी से 11ः45 बजे रवाना होकर 14ः45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा निम्नलिखित तिथियों को संचालित होगीः 22.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 29.03.25, 30.03.25, 31.03.25, 05.04.25, 06.04.25, 08.04.25, 10.04.25, 12.04.25, 13.04.25, 18.04.25, 19.04.25, 20.04.25, 24.04.25, 26.04.25 व 27.04.25 (कुल 18 ट्रिप) यह गाड़ी रींगस से 15ः05 बजे रवाना होकर 18ः20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
स्टॉपेजः यह रेलसेवा मार्ग में निम्न स्टेशनों पर ठहरेगीः
रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, व रींगस। कोच संरचनाः इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.