24 News Update उदयपुर। इंडिगो अब तो बस नाम ही काफी है अर्श से फर्श पर लाने के लिए। सरकारी प्रयास नौटंकी से ज्यादा नहीं है। जिनके चपत लग रही है वे ही इसका दुखड़ा जान रहे है। अर्श का सफर तय करना चाहते थे फर्श भी नसीब नहीं हो रहा है। एयरपोर्ट पर भी हड़काया जा रहा है पेसेंजरों को। उनकी बात तक सुनने वाला कोई नहीं है। यह अभूतपूर्व है, कंप्लीट पॉलिसी कॉलेप्स की स्थिति है।
राजस्थान के तीन बड़े एयरपोर्ट—जयपुर, उदयपुर और जोधपुर—सोमवार को भी अव्यवस्था के साये से बाहर नहीं निकल सके। इंडिगो एयरलाइंस की लगातार तीसरे दिन भी उड़ान सेवाएं पटरी पर नहीं लौटीं। अकेले सोमवार को तीनों एयरपोर्ट से कुल 19 फ्लाइट रद्द हुईं, जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX-2843 फ्लाइट भी नहीं उड़ी।
उदयपुर पर सबसे बड़ा असर – दिल्ली रूट 14 दिसंबर तक ठप
इंडिगो ने दिल्ली–उदयपुर–दिल्ली सेक्टर पर 8 से 14 दिसंबर तक सेवाएं पूरी तरह रद्द रखने का निर्णय लिया है।
उदयपुर में पिछले 4 दिन (5–8 दिसंबर) में 28 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं। इससे शहर आने–जाने वाले यात्रियों और टूरिस्ट सीजन पर बड़ा असर पड़ा है।
जयपुर एयरपोर्ट का हाल और खराब—8 दिन में 100+ फ्लाइट रद्द
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ी हुई है।
1 से 8 दिसंबर के बीच 100 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं।
टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ का आलम यह है कि चेक-इन काउंटरों पर घंटों लंबी लाइनें लगी रहती हैं। कई यात्री रोष जताते दिखे कि एयरलाइंस न तो समय पर सूचना दे रहीं हैं, न ही उचित विकल्प।
यात्रियों की मजबूरी—नई फ्लाइट बुक करनी या रातभर का इंतजार
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एयरलाइन ने सूचना अंतिम समय पर दी, जिससे उन्हें:
महंगी नई फ्लाइट बुक करनी पड़ी
ट्रेन में सीट ना मिलने पर कई घंटे एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा
होटल का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा
क्रू की कमी, ऑपरेशनल गड़बड़ियों और तकनीकी खामियों को रद्दीकरण का बड़ा कारण बताया जा रहा है।
राहत के लिए रेलवे मैदान में—4 स्पेशल ट्रेनें शुरू
उधर, जब फ्लाइट्स बार-बार रद्द होने लगीं तो यात्रियों ने बड़ी संख्या में रेलवे का रुख किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्थिति संभालने के लिए तेज़ी से कार्रवाई की और जयपुर, अजमेर, दिल्ली और गुजरात रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाईं।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण के अनुसार—
“यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है, इसलिए स्पेशल ट्रेनों में AC, स्लीपर और जनरल कोच बढ़ाए गए हैं।”
स्पेशल ट्रेनों का पूरा विवरण
- अजमेर–बांद्रा स्पेशल (09603/09604)
अजमेर से सोमवार शाम 6:45 बजे प्रस्थान
अगले दिन दोपहर 4:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
22 कोच—AC, थर्ड AC, स्लीपर, जनरल
वापसी में मंगलवार से संचालन
- मुंबई सेंट्रल–भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (09001/09002)
9 से 30 दिसंबर तक
मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई से प्रस्थान
रास्ते में चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर सहित कई स्टॉप
- मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती सुपरफास्ट स्पेशल (09003/09004)
8 से 29 दिसंबर
32 यात्राएं
दिल्ली–जयपुर–उदयपुर रूट के यात्रियों के लिए राहत
- दुर्गापुरा–बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल (09729/09730)
7 दिसंबर से संचालन
राजस्थान, एमपी और गुजरात से होकर मुंबई
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.